15 से ज्यादा घायल, रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 032221072 (खड़गपुर), 03326295561 (संतरागाछी)
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में संतरागाछी स्टेशन के एक फुटओवर ब्रिज पर मंगलवार शाम 6 बजे तब भगदड़ मच गई जब तीन ट्रेनें स्टेशन पर एक साथ आ गयीं। भारी संख्या में मौजूद यात्रियों के चढ़ने-उतरने की जल्दबाजी के कारण फुटओवर ब्रीज पर भगदड़ मच गयी। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के प्रवक्ता संजय घोष के अनुसार घटना प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 के बीच मौजूद फुटओवर ब्रिज पर हुई, इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गयी जबकि घायलों की संख्या 15 से अधिक है। एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना स्थल का दौरा किया और घायलों से मिलीं। उन्होंने मृतक के परिजनों को 5 लाख व घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। एक यात्री के अनुसार आए दिन स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात बन जाते हैं, लेकिन ऐसा हो जायेगा ऐसी किसी को उम्मीद नहीं थी, ये घटना एक बुरे सपने की तरह है। आरोप है कि स्टेशन पर आने वाले यात्री और गाड़ियों की संख्या स्टेशन की क्षमता से कहीं ज्यादा है और व्यवस्था का भी कोई प्रभावी तंत्र ना होने के कारण यहाँ आये दिन भगदड़ जैसे हालात बन जाते हैं। राज्य सरकार और रेलवे दोनों ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं।