अरनिया सेक्टर में कई दिनों से गरज रही मोर्टार गन के बाद पाकिस्तान के दिलोदिमाग पर सीमा सुरक्षा बल (बी॰एस॰एफ॰) का खौफ छाया हुआ है। यही वजह है कि सोमवार को सीमा पार मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए एलान किया गया कि हिंदुस्तान कभी भी हमला कर सकता है। लोग अपने घर छोड़कर किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएँ।
यह आवाज अरनिया के लोगों को साफ-साफ सुनाई दी। बी॰एस॰एफ॰, पाकिस्तान के इस ऐलान को गंभीरता से ले रहा है। उन्हें भी लगता है कि पाकिस्तान किसी बड़े हमले की तैयारी में है। इसलिए बी॰एस॰एफ॰ ने भी सीमा से सटे गाँवों के लोगों को शिविरों में जाने के लिए कह दिया है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी ने एक वॉयस मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों को शरणार्थी शिविरों में जाने की अपील की है। लोग भी सहमे हुए हैं और वे अपने घर से निकल पड़े हैं। अब कहीं सुरक्षित जगह पर जा रहे हैं।
भारतीय सीमा पर बसे लोगों का कहना है — ‘बार-बार हम घर छोड़कर नहीं जा सकते। पाकिस्तान को एक ही बार जवाब दे दिया जाए। हम पीछे जाते हैं और इन पर इतने बम बरसाए जाएँ कि दूसरी बार भारत की तरफ मुँह करने की हिम्मत न कर सके।’