भारतीय नौसेना ने चक्रवात के कारण यमन में फंसे 38 भारतीयों को आपरेशन ‘निस्तार’ के तहत बचाया है। नौसेना ने राहत व बचाव के लिए पश्चिम अरब सागर में तैनात ‘आई॰एन॰एस॰ सुनयना’ पोत को यमन के सोकोत्रा द्वीप पर भेजा था। गौरतलब है कि चक्रवात ‘मेकुनु’ से ओमान और सोकोत्रा द्वीप के विभिन्न हिस्से प्रभावित हुए हैं।
जल सैना लागातार ट्विटर के माध्यम से जानकारी दे रही है।
#HADR Evacuation of 38 Indian seafarers off Socotra #OpNistar by INS Sunayna 4/4 pic.twitter.com/83Ofk9bKN8
— SpokespersonNavy (@indiannavy) June 3, 2018
38 फँसे हुए नागरिकों को सोकोत्रा से निकालने में जलसैना सफल रही। उन्हें अब सुरक्षित स्थान पर लाया जा रहा है।